रुद्रपुर, जुलाई 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शुक्रवार से कांवड़ यात्रा शुरू हो गयी है। भोले के भक्त गंगा जल लेने हरिद्वार रवाना हो गए हैं। शुक्रवार सुबह से कांवड़ यात्रा का विशेष उत्साह देखने को मिला। शुक्रवार को सावन के पहले दिन शहर और आसपास के क्षेत्रों से भक्त हरिद्वार से गंगाजल लाने के लिए रवाना हुए। इस दौरान भक्तों को लोगों ने फूलमालाओं और तिलक लगाकर गंगा जल लेने के लिए रवाना किया। इस दौरान हर हर महादेव की जयकारों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। हरिद्वार से गंगा जल भरकर पैदल चलकर भक्त शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे। सावन मास में हर सोमवार को शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और जलाभिषेक का महत्व है। कांवड़ यात्रा के माध्यम से भक्त अपने आराध्य भगवान शिव को प्रसन्न करने का संकल्प लेते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...