भागलपुर, अगस्त 15 -- सुल्तानगंज।निज संवाददाता भाद्रमास में कांवरियों का आना अनवरत जारी है। कृष्णाष्टमी को जल चढ़ाने गुरुवार को अजगैवीनाथ धाम से लगभग 30 हजार कांवरिया बाबाधाम के लिए प्रस्थान किए। कांवरिया के जत्थों द्वारा बोल बम के नारे यहां गुंजायमान हो रहे हैं। भाद्र मेला के दस्तक देने के साथ ही यहां आने वाले ट्रेन बस से कांवरिया आ रहे हैं। कांवरिया को सर्वाधिक परेशानी गंगा स्नान करने में हो रही है। पूर्व में किए गए बैरिकेडिंग के बल्ले डूब जाने और जाली नहीं रहने से कांवरिया घाट पर स्नान करने में अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं। गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ घाट अस्त-व्यस्त सा हो गया है। नमामि गंगा घाट भी बढ़ते पानी से बंद कर दिया गया है। महिलाओं को वस्त्र वदलने में परेशानी हो रही है। लक्ष्मीपुर के कांवरिया सोनू बम कहते हैं कि हमलोग हर वर्...