नई दिल्ली, जुलाई 13 -- सावन का महीना शिवभक्तों के लिए सबसे खास है। इस महीन में आने वाले सोमवार पर भोलेनाथ के भक्त पूजा अर्चना करते हैं और उपवास भी रखते हैं। सावन महीने का पहला सोमवार 14 जुलाई 2025 को है। ऐसे में पहले सोमवार की अपने अपनों को बधाई देने के लिए यहां देखिए खास मैसेज। 1) भोले के नाम से चलता है, सावन का ये महीना प्यारा। हर सोमवार मन में लाना, श्रद्धा-भक्ति का उजियारा। सावन सोमवार की शुभकामनाएं 2) गुरुओं के भी हैं गुरु, शिव हैं मूलाधार मन वांछित पूरित करें, शिव की शक्ति अपार शिव आत्मा के अधीश्वर, शिव ऊर्जा के मूल शिव परात्पर ब्रह्म हैं, शिव हैं जगत आधार सावन सोमवार की शुभकामनाएं 3) करता करे न कर सके शिव करे सो होय तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा न कोई। सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं 4) कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं व...