लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- सावन के पहले सोमवार को शहर के प्राचीन शिवमन्दिरों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी। सुबह पांच बजे से ही मन्दिर बोल बम के जयकारों से गूंज उठे। भोलेनाथ का जलाभिषेक करने को भक्त सुबह से ही नहा धोकर पूजन की थाल सजाकर मन्दिरों की ओर चल पड़े। पूजन सामग्री में फूलों के साथ ही बेलपत्र, भांग, धतूरा भी शामिल रहा। दूध, घी, शहर, दही आदि से शिवभक्तों ने भोलेनाथ का अभिषेक किया। शहर के प्राचीन भुइफोरवानाथ शिवमन्दिर, लिलौटी नाथ शिवमन्दिर, देवकली शिव मन्दिर, ऐतिहासिक मेढक मन्दिर में सुबह से शाम तक भक्तों की कतारें लगी रहीं। दर्शन पूजन के साथ ही भक्तों ने विधि विधान से आरती उतारी। भोले नाथ से परिवार की तरक्की खुशहाली की कामना की। मन्दिर जयकारों से गूंजते रहे। उधर कफारा स्थित पौराणिक लीलानाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने...