रिषिकेष, जुलाई 11 -- ऋषिनगरी बम-बम भोले के जयकारों और केसरिया रंग से सराबोर नजर आने लगी हैं। हर तरफ भोले बाबा के भजनों की गूंज सुनाई दे रही है। कांवड़ यात्रा के पहले शुक्रवार को दिनभर भोले के भजन और देशभक्ति के गीतों पर कांवड़िए नाचते दिखे। एसएसपी लोकेश्वर सिंह के मुताबिक कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। शुक्रवार को तीस हजार से अधिक शिवभक्तों ने नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। 18 जुलाई को पंचक हटने के बाद भीड़ में तेजी से इजाफा होने की संभावना है। कांवड़ यात्रा के पहले दिन शिवभक्तों के नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। पहले दिन बारिश के बीच तीस हजार कांवड़िए पैदल और सड़क मार्ग से नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचे। सुबह के समय नीलकंठ मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ रही। पहले दिन शिवभक्तों की संख्य...