हल्द्वानी, जुलाई 15 -- हल्द्वानी। शंभू सुताय कांवड़ संघ राजपूरा के 76 कांवड़िए मंगलवार को नाचते-गाते, जय भोलेनाथ के गगनभेदी नारों के साथ हरिद्वार के लिए रवाना हुए है। मंगलवार सुबह राजपूरा से मुख्य अतिथि मेयर गजराज बिष्ट, पार्षद प्रीति आर्या, मुन्नी कश्यप और योगेश शर्मा ने 76 शिवभक्तों को रवाना किया। शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लाकर हल्द्वानी के 23 शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ यात्रा में तिलक राम, रवि कश्यप, विक्की कश्यप, रोहित श्रीवास्तव, अमन सक्सेना, धर्मेंद्र कश्यप, गोलू बाल्मीकि, अंकित राठौर, शुभम कश्यप, लालू गुप्ता, कृष्ण सक्सेना, रजत सक्सेना, आकाश प्रजापति, सौरभ कश्यप, विशाल दिवाकर, लखन कश्यप, दीपक दिवाकर, हिमांशु पाल, अमन आर्या, अरविंद शर्मा, उदय कश्यप, मनीष कुमार, अक्कू कश्यप, अभिषेक कश्यप सहित अन्य शिवभक्त शामिल हैं।

हिंदी...