नई दिल्ली, मई 2 -- ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान के साथ आज सुबह 7:00 बजे आम भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। बड़ी संख्या में भक्त पहले दिन बाबा केदार के साथ ही अखंड ज्योत के दर्शन कर रहे हैं। कपाट खुलने के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी गीता धामी ने भी बाबा केदार से आशीर्वाद लिया जबकि संपूर्ण प्रदेश और देश विदेश के श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। केदारनाथ मंदिर की रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी बागेश लिंग, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, कटक के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवान की मौजूदगी में मंदिर के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई। केदारनाथ रावल द्वारा भक्तों को संबोधन और केदारनाथ के महत्व की जानकारी के साथ ही कप...