बाराबंकी, जुलाई 21 -- रामनगर (बाराबंकी)। लोधेश्वर महादेवा में पवित्र सावन माह के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक करने को भारी संख्या में शिव भक्त रविवार की शाम से ही महादेवा पहुंच चुके थे। चारों ओर से कांवड़ यात्रा, पैदल परिक्रमा करते हुए भक्तों के जत्थे आते रहे। हर-हर महादेव, बम-बम भोले के उद्घोष से महादेवा परिसर गूंज उठा। भोले की मस्ती में नाचते झूमते बाबा के दर पर पहुंचकर जलाभिषेक किया। रात में पहुंच चुके थे करीब एक लाख भक्त: सोमवार की सुबह जलाभिषेक करने को रविवार की रात तक लाखों भक्त महादेवा पहुंच चुके थे। हाथों में लोटा लेकर दूध, अक्षत, बेलपत्र आदि पूजा की सामग्री लेकर भक्त मंदिर की ओर बढ़ते रहे। बढ़ती भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन के निर्देश पर 12.05 बजे मंदिर के कपाट खोल दिए गए। बैरिकेडिंग खोलकर कतारबद्ध कर भक्तों का मंदिर में प्रवेश शुरू कर...