मेरठ, सितम्बर 8 -- शास्त्रीनगर नई सड़क स्थित प्राचीन भोलेश्वर मंदिर के पास रविवार को अचानक नालियां उफन पड़ीं। मंदिर के चारों ओर जलभराव के कारण लोग, व्यापारी भड़क गए। कई घंटे जलभराव की स्थिति रही। नगर निगम अधिकारियों ने संज्ञान लिया तब शाम को जलनिकासी की व्यवस्था हुई। सेक्टर छह शास्त्रीनगर स्थित भोलेश्वर मंदिर के पास रविवार को जलभराव हो गया। भाजपा नेता आलोक सिसोदिया, पार्षद वीरेंद्र शर्मा समेत क्षेत्र के लोगों ने आक्रोश जताया। भाजपा नेता, पार्षद ने नगर आयुक्त से फोन कर जानकारी दी। लोगों ने बताया गढ़ रोड पर नाला निर्माण कार्य के कारण नालियों का पानी रोका है, जिसकी वजह से यह समस्या हुई है। निर्माण कार्य देख रहे कर्मचारियों को मौके पर बुलाया। खराब पंप का हवाला देकर स्थिति से पल्ला झाड़ने की कोशिश की तो लोग भड़क गए। नगर आयुक्त के हस्तक्षेप पर ...