बिहारशरीफ, फरवरी 27 -- भोलेबाबा की बारात में शामिल होने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो चेवाड़ा01 - नगर पंचायत के मंदिर में शिव विवाह में शामिल श्रद्धालु। चेवाड़ा, निज संवाददाता । महाशिवरात्रि के मौके पर नगर पंचायत की पुरानी कचहरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर से बुधवार की देर शाम में ढोल, बाजे के साथ भगवान शिव की बारात निकाली गयी। काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। हर हर महादेव , जय शिव शंकर , बम बम भोले के जयघोष से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। बारात में भूत-पिशाच का रूप धारण कर कई श्रद्धालु शामिल हुए। शहर के विभिन्न मार्गों से होकर बारात में शामिल लोग भ्रमण किया। इस दौरान भक्ति गीतों पर युवाओं की टोलियां खूब झूमी। बाद में विधि विधान से शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती की शादी संपन्न करायी गयी। शादी समारोह में महिलाओं ने गीत गाया। सदर...