मेरठ, जुलाई 16 -- मानसरोवर कॉलोनी स्थित बाबा मानसनाथ महादेव मंदिर में चल रही शिव महापुराण में मंगलवार को कथावाचक ने कहा कि भगवान भोलेनाथ पर बेलपत्र अर्पित करने से समस्त पाप मिट जाते हैं। विधि विधान से कथा स्थल पर पूजन हुआ। यजमान में सच्चितानंद मित्तल रहे। कथावाचक आचार्य डा. रामप्रकाश शास्त्री ने कथा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि ज्ञान और तपस्या के बावजूद मनुष्य माया के प्रभाव में आ सकता है। भगवान की लीला से ही मनुष्य अज्ञान से मुक्त हो सकता है। कहा कि बेलपत्र भगवान को अत्यंत प्रिय है और इसे शिवलिंग पर अर्पित करने का विशेष महत्व है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, माता पार्वती के पसीने की बूंद से बेल के पेड़ की उत्पत्ति हुई, जिसके कारण बेलपत्र में माता पार्वती का वास माना जाता है. भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं और भक्तों की ...