लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के बाद द्वितीया तिथि पर शुक्रवार को कानपुर रोड स्थित सई नदी के तट पर श्री रेतेश्वर महादेव धाम के पास आयोजित चार दिवसीय पौराणिक हटिया मेले का भव्य शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह शंकरी ने किया। इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ का दर्शन-पूजन और जलाभिषेक किया गया। भाजपा नेता शंकरी सिंह ने कहा कि पौराणिक हटिया मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव है जो हमारे सामाजिक भाईचारे को मजबूत करता है। मेले में कई जिलों से दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजाईं। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष पूर्व प्रधान राकेश सिंह , प्रधान बनी रमेश कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक राधेलाल रावत, पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत, विनय दीक्षित, पार्षद मनोज रावत, कुंवर विनोद सिंह, विद्याधर दीक्षित, सज्जन पाल,...