हल्द्वानी, फरवरी 25 -- भीमताल। भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिनरो स्थित छोटा कैलाश में मंगलवार से तीन दिवसीय शिवरात्रि मेले का आयोजन शुरू हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत प्रशासक बेला तोलिया, विधायक राम सिंह कैड़ा, अनिल चनौतिया ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान जिला योजना के तहत बने कैलाश द्वार का भी उद्घाटन हुआ। इस दौरान छोलिया नृत्य के साथ महिलाओं ने पिनरो स्थित शिव जटा से जल भरकर छोटा कैलाश तक कलश यात्रा निकाली और भगवान शिव का जलाभिषेक कर जल को पार्वती कुंड में विसर्जित किया। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा, छोटा कैलाश में दूर-दूर के श्रद्धालु पहुंचते हैं। जिसके चलते मंदिर का विकास करने और इसे पर्यटन से जोड़ने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए कार्य किए जा रहे हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौति...