झांसी, फरवरी 23 -- भगवान शिव दूल्हा बनेंगे और माता पार्वती दुल्हन। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर रानी का शहर झांसी सज-संवरने लगा। देवालयों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाजार भी तजने लगे हैं। बुधवार को गाजे-बाजे के साथ शिवजी की बारात निकाली जाएगी। बुंदेलों की मौजूदगी में भालू, रीझ, बंदर, भूत बाराती होंगे और जमकर ठुमके लगाए जाएंगे। नगर में कई स्थानों शिव बारात निकाली जाएगी। इसको लेकर कमेटियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। 26 फरवरी की रात मंदिरों में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह होगा। भंडारे सरीके आयोजन किए जाएंगे। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शहर के बाजारों में फल-फूल, मिठाई, फलाहार, पूजन सामग्री की दुकानें सज गई हैं। जिला धर्माचार्य महंत विष्णु दत्त स्वामी के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व 26 मार्च को मनाया जाएगा। शिवजी का पूजन होगा। श्रद्धालु भगव...