समस्तीपुर, जनवरी 1 -- विद्यापतिनगर। भक्त और भगवान की नगरी विद्यापतिधाम में 2026 का पहला दिन कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच आस्था का केंद्र बना रहा। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ी। जल चढ़ाने के बाद लोग खुद सबको हैप्पी न्यू इयर कह रहे थे। नववर्ष के अवसर पर बाबा को विशेष मंत्रों के साथ स्नान कराया गया। साथ ही सुंदर नए वस्त्र अर्पित किए गए। इसके बाद बाबा को मंगल आरती समर्पित करते हुए पंचमेवा का विशेष भोग अर्पित किया गया। नई उम्मीदों के साथ नया साल आ चुका है और लोग सेलिब्रेट करने में जुटे हैं। सुबह से ही विद्यापतिधाम के मंदिर में भीड़ उमड़ी रही। लंबी लाइन में लगकर श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचे। वहां मंदिर के बाहर मेले जैसा नजारा रहा। खुशबूदार फूल की माला के साथ महाप्रसाद वितरण किया जा रहा था। नई उम्मीदों के साथ नए सा...