रांची, जुलाई 15 -- खूंटी, संवाददाता। रौनियार वैश्य समिति के तत्वावधान में मंगलवार को महादेव मंडा में श्रद्धा और भक्ति के साथ श्रृंगार पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी चौक स्थित दुर्गा मंडप से डोली यात्रा के साथ हुई, जिसका नेतृत्व समिति के जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने किया। डोली यात्रा में बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। विक्की गुप्ता ने अपनी धर्मपत्नी संग श्रृंगार डोली लेकर गाजे-बाजे व भजनों के साथ पदयात्रा करते हुए महादेव मंडा पहुंचे। यात्रा के दौरान आतिशबाजी और भगवान भोलेनाथ के भजनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। महादेव मंडा पहुंचने पर भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना की गई और इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समिति के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, दमयंती साहू, दिलीप ...