चंदौली, अगस्त 4 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। सावन के अंतिम सोमवार को भोलनाथ पर जलाभिषेक को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान रेल और सड़क मार्ग तक कांवरियों के जाने का तांता लगा रहा। वही बाबा बैजनाथ धाम जाने के लिए कावरियां ट्रेन से रवाना हुए। इस क्रम में वाराणसी जाने के लिए श्रद्धालु पैदल ही रवाना हुए। पीडीडीयू नगर संवाददाता के अनुसार जंक्शन पर सैकड़ों की संख्या में कावरियां डाउन की ट्रेनों से बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए। कावरियों की भीड़ को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ के जवान अलर्ट दिखे। इस क्रम में ट्रेनों में कांवड़ियों को सवार कराकर रवाना करते रहे। पूर्वांचल के लगभग सभी जिले से कावरियां पीडीडीयू जंक्शन से ट्रेन पकड़कर बाबा बैजनाथ धाम जल चढ़ाने जाते है। इस दौरान सावन माह के अंतिम सोमवार को बाबाधाम जाने के लिए पीडीडीयू जंक्शन पर हजारों क...