लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- सावन के महीने भगवान शिव की आराधना के लिए शिवभक्त सैकड़ों की किलोमीटर पद यात्रा कर जलाभिषेक कर रहे हैं। वहीं मन्दिरों में भोले बाबा का विशेष श्रृंगार कर भजन कीर्तन व स्तुति विनय कर भोलेनाथ से परिवार की तरक्की खुशहाली की कामना लोग कर रहे हैं। मन्दिरों में शिवलिंग का बर्फ, फूलों, फलों आदि से विशेष श्रृंगार किया जा रहा है। शहर के राजाजीपुरम स्थित नर्मदेश्वर महादेव शिवमन्दिर में भोले बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया। बाबा का श्रृंगार करके आरती के साथ स्तुति विनय की गई। बाबा के दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी। कतारों में लगकर भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर में पहले सोमवार को फलों से श्रृंगार किया गया था। मन्दिर के पुजारी पं.आकाश बाजपेई ने बताया कि सुबह पांच बजे मन्दिर क...