कौशाम्बी, अगस्त 20 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम स्थित शिव मंदिर में बुधवार को विशेष पूजा, श्रृंगार के बार भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों ने कन्या पूजन के साथ भंडारे के प्रसाद का वितरण शुरू किया। दारानगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पिछले पांच वर्षों से लगातार विशेष पूजा, श्रृंगार एवं विशाल भंडारे आयोजन होता चला आ रहा है। इसी क्रम में बुधवार शाम महादेव सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा पूजन, श्रृंगार व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भगवान शिव मंदिर को पवित्र जल से धुलने के उपरांत मंदिर को सुंदर सुगंधित फूलों, झालर एवं गुब्बारों से सजाया गया। इसके बाद विधि विधान से भगवान शिव की पूजा आरती की गई। पूजा के पश्चात मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवान...