सहारनपुर, सितम्बर 11 -- भोला हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने भीम आर्मी जय भीम संगठन के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि यदि हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो शुक्रवार को बेहट थाना बंद कर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का काम किया जाएगा। बता दे कि कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव आलमपुर निवासी भोला 6 सितंबर को घर से लापता हो गया था और 8 सितम्बर को गांव के पास से ही उसका शव पेड़ पर लटका मिला था। परिजनों ने युवक को हत्या का आरोप लगाते हुए दो युवतियों सहित पांच लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी थी। पुलिस पर हत्यारोपितों को गिरफ्तार न किए जाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को ग्रामीण और परिजन भीम आर्मी जय भीम संगठन के जिलाध्यक्ष सन्नी गौतम ...