मेरठ, मई 25 -- मेरठ/रोहटा। भोला बिजलीघर पर शनिवार को अमल्लाहपुर, चोबला समेत कई गांवों के लोगों ने हंगामा कर दिया। बिजली आपूर्ति भी बंद करा दी। करीब तीन घंटे तक बिजलीघर को बंद रखा। लोगों में आक्रोश था कि शुक्रवार को मुजक्कीपुर निवासी संविदा कर्मचारी की लाइन पर काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई थी। विभागीय अधिकारी फार्म-44 उपलब्ध नहीं करा रहे थे। शनिवार को काफी संख्या में ग्रामीण भोला बिजलीघर पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मुजक्कीपुर गांव में बिजली लाइन पर काम करते समय संविदा कर्मचारी अखिल निवासी अमल्लाहपुर की मौत हो गई थी। अखिल के परिजनों ने आज ज़ेईं और एसडीओ से अखिल का फ़ार्म 44 देने को कहा। एसडीओ ने एक घंटे में फार्म-44 उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, लेकिन घंटों बीत जाने के बावजूद संविदा कर्मचारी के परिजनों को फार्म-44 उपलब्ध ...