जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- गोविंदपुर में मंगलवार सुबह भोला बगान के समीप एक नाले से अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद गोविंदपुर थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाकर प्रारंभिक जांच की। युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव के पास से कोई पहचान पत्र या ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि फिलहाल कुछ भी निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता। पुलिस आसपास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाल रही है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके। साथ ही, भोला...