खगडि़या, अगस्त 1 -- खगड़िया । विधि संवाददाता वरीय अधिवक्ता भोला प्रसाद सिंह नए लोक अभियोजक (पीपी) के रुप में नियुक्त किए गए हैं। बिहार सरकार ने खगड़िया, भागलपुर और समस्तीपुर जिलों के न्यायालयों के लिए नए लोक अभियोजकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है। गुरुवार को मिली1जानकारी के अनुसार खगड़िया व्यवहार न्यायालय में भोला प्रसाद सिंह को लोक अभियोजक के पद के लिए नियुक्त किया गया है। वरीय अधिवक्ता गजेन्द्र प्रसाद महतो वर्ष 2016 से निर्विवाद रुप से के पद पर आसीन हैं। अब देखना है भोला प्रसाद सिंह पीपी के पद पर कब पदासीन होते हैं? विधिज्ञ संघ में पीपी के चयन को लेकर काफी उथल पुथल का माहौल था। अधिसूचना की जानकारी होते ही अधिवक्ता अमरजीत सिंह नेगुरुवार को भोला प्रसाद सिंह को चादर भेंटकर सम्मानित किया। वहीं कई अधिवक्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी। ...