पूर्णिया, अगस्त 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया में 2021-22 सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जूनियर छात्रों और महाविद्यालय परिवार ने सीनियर छात्रों को यादगार और भावनात्मक विदाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता-सह-प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार महतो एवं वैज्ञानिकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात जूनियर छात्रों ने स्वागत गान प्रस्तुत कर सीनियर साथियों का स्वागत किया। सीनियर छात्रों को पेन एवं डायरी भेंट स्वरूप दी गई, साथ ही बेस्ट स्टाइलिश सीनियर, बेस्ट कोऑपरेटिव सीनियर जैसे विविध सम्मान भी प्रदान किए गए। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी सिर्फ कृषि स्नातक नहीं, बल्कि कृषि नवाचार, स्थिरता और समाज सेवा के प्रति...