जहानाबाद, सितम्बर 15 -- अरवल, निज संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के ज़िला कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने की। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती समारोह लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के ज़िला कार्यालय में भव्य तरीके से मनायी जाएगी। जयंती समारोह में पार्टी के कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर जयंती समारोह को सफल बनाने की अपील भी की। बैठक में युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष नरेश पासवान , लेबर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलकेश्वर पासवान, सेवानिवृत्त शिक्षक दिनेश्वर पासवान , सेव...