संवाददाता, दिसम्बर 27 -- यूपी में नशीले कफ सिरप मामले के आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल की अवैध कारोबार से अर्जित 30 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क होगी। न्यायालय से सम्पत्ति कुर्क करने की नोटिस जारी किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि सोनभद्र पुलिस की जांच में सामने आया कि कफ सिरप तस्करी के आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल ने इस कारोबार से भारी मात्रा में अवैध सम्पत्ति अर्जित की है। उसने महंगे आवास, वाहन, फिक्स्ड डिपाजिट और विभिन्न बैंकों में बड़ी धनराशि जमा की है। एसपी ने बताया कि अब तक की जांच में पाया गया कि आरोपी ने इस अवैध कारोबार से लगभग 30 करोड़ की अवैध सम्पत्ति अर्जित की है। एसपी ने बताया कि आरोपी भोला जायसवाल की इस कारोबार से अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को चिह्नित कर कुर्क कराने के लिए न्यायालय के समक्ष रिपोर्ट प्रेषित कर नोटिस जारी क...