धनबाद, अगस्त 21 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। एससी-एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन (सिस्टा) बीसीसीएल जोन का बुधवार को पुनर्गठन किया गया। बौद्ध विहार (आंबेडकर लाइब्रेरी) जगजीवन नगर के प्रांगण में प्रमोद कुमार की अध्यक्षता और राष्ट्रीय महासचिव राज कुमार कनौजिया की उपस्थिति में संरक्षक, अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष व संयुक्त सचिव का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ। संरक्षक अर्जुन पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार, अध्यक्ष भोला भुईंया, महासचिव कृष्ण वल्लव पासवान, संयुक्त सचिव रविशंकर पासवान और कोषाध्यक्ष संजय मरांडी चुने गए। बीसीसीएल के सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय सचिव, अध्यक्ष व सदस्यों ने सर्वसम्मति से चयन किया। पूर्व महासचिव अर्जुन पासवान व पूर्व अध्यक्ष ने उपलब्धियों को बैठक में रखा और नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महासचिव को सहयोग का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय महा...