किशनगंज, अक्टूबर 6 -- पौआखाली, एक संवाददाता शनिवार की रात मूसलाधार वर्षा ने ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के भोलमारा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या- 2 में बूढी कंकाई नदी का कटाव तेज हो गया है। नेपाल की तराई में भारी बारिश से रविवार को नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने पर किनारे बसे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। कटाव से कई घर और उपजाऊ भूमि खतरे में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिदिन नदी का पानी गांव के और नजदीक आ रहा है। यदि रोकथाम नहीं हुई तो दर्जनों परिवारों को विस्थापन झेलना पड़ेगा। वही कांग्रेस नेता सह पौआखाली नगर पंचायत मुख्य पार्षद अहमद हुसैन (लल्लू) ने जिला प्रशासन से त्वरित प्रभावी कदम उठाने की मांग की। स्थानीय लोगों ने भी डीएम से टीम भेजकर हालात का जायजा लेने और आपदा प्रबंधन विभाग से राहत कार्य शुरू करने की अपील की है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार...