मुरादाबाद, अगस्त 24 -- शहर से सटी भोलानाथ समेत निचले इलाकों से पानी तो उतर गया, लेकिन दुश्वारियां बरकरार हैं। कीचड़ और गंदगी के बीच जीवन जीना पड़ रहा है। साफ-सफाई नहीं होने के कारण संक्रामक रोगों के भी पांव पसारने की आशंका गहरा गई है। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि गंदगी के बीच जीवन यापन करना आम बात हो गई है। नगर निगम कालोनी को अवैध मानता है। एमडीए वाले सुनवाई नहीं करते। पार्षद से शिकायत का भी कोई असर नहीं होता है। यहां रहने वाली मुन्नी देवी, सीता, हजारी, कुन्नू, विनोद कुमार का कहना है कि नाले की दीवार ऊंची करवा दी जाए तो सारी समस्या का हल हो जाएगा, लेकिन अधिकारी सुनते ही नहीं हैं। जिगर कालोनी, खुशहालपुर, जयंतीपुर, लाइनपार इलाके में रहने वाले लोग भी सुबह-शाम फागिंग व एंटी लार्वा का स्प्रे कराए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नग...