भागलपुर, जून 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर की योजनाओं में लेटलतीफी की परंपरा को कायम रखते हुए, भोलानाथ रेल ओवरब्रिज (आरओबी) परियोजना भी इसमें शामिल हो गई है। दो साल के निर्माण का डेडलाइन 20 जून 2025 को समाप्त हो चुका है, लेकिन दुखद बात यह है कि पुल का काम अभी तक फाउंडेशन स्तर पर भी पूरा नहीं हो पाया है। 86.16 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस आरओबी का जिम्मा श्रीराम कंस्ट्रक्शन के पास है। पुल का न तो सब-स्ट्रक्चर पूरी तरह तैयार है, और न ही सुपर-स्ट्रक्चर। पुल निर्माण निगम के सहायक अभियंता अनिल सिंह ने बताया कि डेडलाइन खत्म होने के बाद अब टाइम एक्सटेंशन की तैयारी है, क्योंकि इसके बिना काम आगे नहीं बढ़ सकता। देरी की सबसे बड़ी वजह रेलवे से अब तक जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग (जीएडी) की मंजूरी न मिलना है। इसके अलावा, निर्माण स्थल के लिए भूमि अधि...