भागलपुर, जुलाई 8 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भोलानाथ पुल के नीचे की सड़क ऊंची होगी और वहां नाले भी व्यवस्थित किए जाएंगे। दो दिन पहले पथ निर्माण मंत्री के साथ सुल्तानगंज पहुंचे अभियंता प्रमुख सुनील कुमार ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि आरओबी निर्माण होने के बाद बड़े वाहनों का लोड इस सड़क पर कम हो जाएगा। लेकिन चूंकि बीच के इलाके के लोगों के आवागमन का रास्ता यही होगा, इसलिए यहां की स्थिति दुरुस्त की जाएगी। अभियंता प्रमुख ने इस बारे में बताया कि अभी वहां काफी जलजमाव होता है। वजह यह है कि वहां सड़क का लेवल डाउन है। जब बड़ी गाड़ियों के लिए आरओबी बन जाएगा तो नीचे से छोटी गाड़ियां आसानी से गुजर सकें, इसके लिए सड़क के लेवल को ऊंचा किया जाएगा। इसका प्रस्ताव प्रोजेक्ट में शामिल है। सड़क ऊंची होने के बाद भी रेल पुल से इतनी दूरी रहेगी कि उ...