भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भोला नाथ पुल से इशाकचक जाने वाले सड़क पर इन दिनों गाड़ियों का आवागमन सही तरीके से नहीं हो रहा है। छोटी गाड़ियों को भी इस सड़क मार्ग पर चलने में कई तरह की दिक्कतें हैं। एक मात्र इसी सड़क से लोग इशाकचक, शिवपुरी, मिरजानहाट, कमलनगर कॉलोनी समेत अन्य जगहों पर जाते हैं। लेकिन सड़क पर जलजमाव और कीचड़ के कारण लोगों का चलना मुहाल है। यहां दो पुल हैं एक भोलानाथ दूसरा 100 फीट आगे बौंसी पुल। दोनों पुल के पास के सड़क की स्थिति दयनीय है। इसी स्थानीय निवासी शैलेश पांडे, अर्चना देवी, बुद्धिनाथ मंडल, शांति देवी और सुनिता देवी ने बताया कि इस सड़क पर चलना किसी संघर्ष से कम नहीं है। सड़क की ऐसी स्थिति है कि पैदल चलना भी सुरक्षित नहीं है। इलाके के लोगों के रहने की मजबूरी है कि इस सड़क पर चलने के अलावा दूसरा कोई उ...