भागलपुर, अप्रैल 30 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भोलानाथ पुल के नीचे बने फुटपाथ का ढक्कन टूटने से स्थानीय व राहगीरों को आने-जाने में खतरे का सामना करना पड़ रहा है। टूटे ढक्कन के कारण यह जगह दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है। स्थानीय दुकानदार राजेश कुमार राय ने बताया कि अक्सर पुल के नीचे पानी भरा रहता है। कई राहगीर फुटपाथ के इस टूटे ढक्कन में गिर भी चुके हैं और कई राहगीरों को गंभीर चोटें भी आईं। उन्होंने बताया कि बारिश या नाले के ओवरफ्लो के कारण अक्सर पानी भर जाता है, जिससे कारण बाइक सवार, राहगीर अक्सर गिरते रहते हैं। राहगीर शुभम कुमार ने बताया इस रास्ते से आना-जाना आसान रहता है, लेकिन जब पानी भर जाता है तो हमें मजबूरी में इसी टूटे हुए ढक्कन से होकर जाना पड़ता है। अब फुटपाथ के ढक्कन के टूट जाने से डर लगने लगा है, इसलिए अब संभल कर चलना...