भागलपुर, अगस्त 25 -- भागलपुर। शहर में रविवार देर रात हुई भारी बारिश के बाद भोलानाथ पुल अंडरपास में भीषण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इधर नगर निगम की लेटलतीफी की वजह से सुबह के वक्त अंडरपास का पानी नहीं निकाला जा सका था। जिसकी वजह से सुबह के वक्त स्कूल जाने वाले बच्चों सहित शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर अपने कार्यालय के लिए निकले निजी व सरकारी कर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्वास्थ्य शाखा प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि मौके पर डिसेल्टिंग मशीन भेज कर अंडरपास में जमा पानी निकाला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...