गोरखपुर, अगस्त 11 -- गोरखपुर। भोलाजीपुरम के लोगों ने रविवार को नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर नाली सड़क निर्माण और जल निकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग उठाई। जलभराव की समस्या से सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। आरोप लगाया कि हल्की बारिश में भी पानी भर जाता है। नाले का गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। करीब 125 घरों में 500 से ज्यादा नागरिक निवास करते हैं। अधिकांश सरकारी कर्मचारी हैं। नगर निगम से कई बार शिकायतों के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...