देवरिया, जुलाई 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिवालयों में भोर से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर हर महादेव व बोल बम के जयकारे से शिवालय गूंज उठे। शहर के कसया बाईपास रोड स्थित शहर के प्रमुख बाबा सोमनाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं ने भोर में ही लाइन में लगकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। दूसरे सोमवार को भोर में ही कांवड़िए सरयू जी का जल भरकर बाबा महेंद्रानाथ मंदिर, दुग्धेश्वर नाथ मंदिर, दीर्घेश्वरनाथ सहित अन्य मंदिरों पर पहुंच भगवान शिव का जलाभिषेक कर सुख शांति व समृद्धि की कामाना की। इस दौरान शिव भक्त बोल बम के जयकारे का उद्घोष कर रहे थे। वहीं शहर के न्यू कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की। भगवान शिव के दर्शन के लिए महिलाओं व पुरुषों की लंबी कतार रही। वहीं शहर...