सीतापुर, अप्रैल 7 -- महमूदाबाद, संवाददाता। वासंतिक नवरात्र के नौवें दिन प्रसिद्ध श्री संकटा देवी धाम पर आज भोर चार बजे से ही भक्तों का आवागमन रहा। भक्तों ने अपनी मनौती को लेकर मां संकटा को प्रसाद चढ़ाया। नवरात्र के अंतिम दिन सैकड़ों की संख्या में मुंडन,अन्नप्राशन व वैवाहिक कार्यक्रम धाम परिसर में संपन्न हुए। मंदिर परिसर में चल रहे 30 दिवसीय मेले में काफी भीड़ जुटी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के महिला व पुरुष आरक्षियों के साथ धाम प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मां संकटा देवी धाम परिसर स्थित भगवान श्री सत्यनारायण मंदिर में बने हवन कुंड के साथ नगर के बुढ़िया माता मंदिर काली माता मंदिर, दुर्गा माता मंदिर व क्षेत्र के अन्य देवी मंदिरों में हजारों की संख्या में लोगों ने हवन-पूजन कर कन्या भोज का आयोजन करते हुए अपने व्र...