महाराजगंज, जुलाई 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही शिवालयों के सामने जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया। हर हर महादेव की गूंज से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखे। मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध इटहिया के पंचमुखी शिव मंदिर में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे। दूर-दूर से श्रद्धालु आधी रात से ही मंदिर पहुंचने लगे। लंबी कतारें लग गईं और सुरक्षा कर्मियों ने एक-एक कर जलाभिषेक कराना शुरू किया। लोग अपनी बारी की प्रतीक्षा करते और जयकारा लगाते रहे। इसी तरह कटहरा के प्राचीन शिव मंदिर, बउरहवा बाबा शिव मंदिर, कांक्षेश्वर नाथ शिव मंदिर सहित जिले भर के शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...