लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ, संवाददाता। नौतपा के बीच तीसरे बड़े मंगलवार को हनुमान मंदिरों अटूट विश्वास, आस्था के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। भोर में चार बजे से ही प्रमुख हनुमान मंदिरों में भक्त बजरंगबली के दर्शन और वंदनवार करने जुटने लगेंगे। श्रद्धालुओं को सुलभ और सुगम दर्शन के लिए सभी मंदिरों में गर्मी से बचाव के विशेष प्रबंध भी किए गए हैं। कहीं कूलर पंखे तो कहीं श्रद्धालुओं के लिए फर्श पर मैट, तंबू कनात लगाए गए हैं। साथ ही सैकड़ों जगह लगने वाले विशाल भंडारों में हनुमान जी की पूजन-अर्चना, आराधना के बीच ठंडा पानी, आइसक्रीम, कुल्फी, पना, शरबत आदि की भी व्यवस्था की गई है। हनुमान सेतु और अलीगंज मंदिर में भर से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित रखने के लिए सेवादार लगाए गए हैं। वहीं, मंदिरों मे फर्श पर मैट, सड़क पर तंबू, कनात लगाकर धू...