फतेहपुर, नवम्बर 3 -- फतेहपुर। आलू और सरसों की बुआई के साथ गेंहू की तैयारियों में किसान जुटा है। समितियों में खाद की मारामारी और किल्लत ने परेशानियां बढ़ा दी है। दो दो बोरी के लिए किसान कतारों में जद्दोजहद करने को मजबूर हो रहा है। केंद्रों में लटकते ताला देख किसानों के चेहरे मायूस हो उठे। नतीजन फसल की चिंताओं से प्राइवेट में महंगी खाद खरीदने की विवशता बढ़ी है। धाता के अहमदपुर कुसुम्भा सोसाइटी में खाद के लिए किसानों की भीड़ रही। धक्का मुक्की और जद्दोजहद के बाद दो बोरी हाथ लगी। जबकि तमाम किसान खाली हाथ लौटने को मजबूर हुए। किसानों का कहना है कि अभी पर्याप्त खाद नहीं मिली है। खाद की किल्लत बरबरार है। सीतापुर साधन सहकारी समिति में दो दो बोरी खाद के लिए सुबह से किसानों की भीड़ रही। खाद वितरण के बाद भी बगैर खाद किसानो के चेहरे मायूस हो गए। कई दिन...