बलिया, फरवरी 26 -- बलिया, संवाददाता। भगवान शंकर और मां पार्वती को समर्पित महाशिवरात्रि का पर्व बुधवार को है। इसे लेकर जिले भर के शिवालय सज-धज कर तैयार हो गये हैं। श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन समेत अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। शहर के प्रसिद्ध बाबा बालेश्वर मंदिर में सबसे अधिक भीड़ जुटेगी। इसे देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति के साथ ही प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की अलग-अलग कतार के लिए बैरिकेडिंग कराई गई है। यहां पूरे दिन दर्शन-पूजन के बाद दोपहर बाद से महादेव की भव्य बरात निकाली जाएगी। शाम को मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मध्य रात्रि को बाबा का दिव्य श्रृंगार होगा। इनके अलावा कैलाश धाम मंदिर, भृगु मंदिर, मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, हाईडिल कॉलोनी, कलक्ट्रेट, मिड्ढी स्थित शिवालय, कदम चौराहा स्थित बाल...