गोपालगंज, मई 13 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने की पुलिस ने जगतौली में कार्रवाई करते हुए शराब और बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया जाता है की पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी के रास्ते एक बाइक सवार व्यक्ति शराब लेकर जगतौली ओपी से होकर जानेवाला है। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही तस्कर बाइक लेकर भागने के चक्कर में गिर कर घायल हो गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान यूपी के देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी विकाश कुमार के रूप में की गई है। बाइक पर बंधी बोरे की तलाशी लेने पर 79 पीस शराब बरामद हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...