भागलपुर, फरवरी 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इस सीजन में पहली बार जिले में बारिश हुई। शनिवार की आधी रात में शुरु हुई हल्की बूंदाबांदी का दौर रविवार की भोर तक झमाझम बारिश में बदल गया। इस दौरान 20 से 25 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से मध्यम तेज हवाएं चली तो वहीं करीब 15 से 20 मिनट तक हुई बारिश ने रविवार के दिन के मौसम को सुहाना कर दिया। हालांकि रात से ठंड पूरी तरह से गायब रहा। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो बांका जिले से सटे भागलपुर जिले में सोमवार को भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 3.8 डिग्री सेल्सियस लुढ़का दिन का पारा, 13.3 मिमी हुई बारिश बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा 3.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया तो वहीं रात का पारा तो 1.8 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया। वहीं शनिवार की आधी रात से लेकर रविवार की सुबह साढ़े आठ ...