प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सप्ताहभर से तेज धूप और गर्मी के बाद गुरुवार को भोर में करीब तीन बजे तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई तो लोगों में राहत की उम्मीद बढ़ गई। बरसात होने से शहर में सड़कों के किनारे जगह-जगह जलभराव हो गया। दोपहर तक आसमान में बादल घुमड़ते भी रहे लेकिन उमस बरकरार रही। दोपहर बाद सूर्यदेव ने आंखें तरेरी तो लोग पसीना पोछते और छाया तलाशते नजर आए। बुधवार रात से ही आसमान में बादलों का डेरा दिखने लगा था। गुरुवार को भोर करीब तीन बजे तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई तो लोगों को लगा कि उमस से कुछ राहत मिल जाएगी। हालांकि अधिक देर तक बारिश नहीं हुई फिर भी शहर में सड़कों के किनारे जगह जगह जलभराव हो गया। गुरुवार को दोपहर तक आसमान में बादल घुमड़ते रहे जिससे लोग बारिश की उम्मीद लगाए गए रहे लेकिन दोपह बाद आसमा...