प्रयागराज, जुलाई 13 -- भगवान शिव की आराधना का सावन मास शुरू हो चुका है और पहला सोमवार आज है। श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन के लिए मंदिरों की प्रबंध समितियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। दशाश्वमेध महादेव, कोटेश्वर महादेव और मनकामेश्वर महादेव मंदिर में भोर में 3:30 बजे से लेकर चार बजे तक मंगला आरती की जाएगी और उसके बाद कपाट भक्तों के लिए खोला जाएगा। वहीं अरैल के सोमेश्वर महादेव मंदिर में भोर की मंगला आरती दिखाने की व्यवस्था की गई है। यहां कपाट नहीं बंद किया जाएगा। मनकामेश्वर मंदिर के प्रभारी स्वामी श्रीधरानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि पहले सोमवार को गर्भगृह में रात 11:30 बजे तक भक्तों को पूजन-अर्चन कराने की योजना है। जबकि मंदिर का मुख्य द्वार रात एक बजे तक खुला रहेगा। परिसर में अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए रुद्राभिषेक नहीं किए जा सकेंगे। द...