प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। कलक्ट्रेट और जिला कचहरी के आसपास बुधवार भोर में अधिवक्ताओं के 150 से अधिक चैंबरों को तोड़े जाने के बाद पूरे दिन अफरातफरी का माहौल रहा। कार्रवाई समाप्त होने के बाद क्षेत्र का मुख्य मार्ग मलबे से पटा होने से वाहनों का आवागमन सुबह से ही प्रभावित हो गया। सुबह चैंबर तोड़ने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलक्ट्रेट की ओर आने वाले लोगों ने बवाल की आशंका पर अपना रास्ता बदल दिया। सूरज निकलने के साथ ही बड़ी संख्या में लोग कचहरी के बाहर जुटने लगे और नगर निगम की गाड़ियों पर पथराव किया गया। इस दौरान नगर निगम की कई गाड़ियों के कांच टूट गए। गुस्साए लोगों ने सड़क पर मलबा फैलाकर और बैरिकेडिंग रखकर रास्ता जाम कर दिया। कुछ लोगों ने मलबे में आग लगा दी जिसका धुआं दूर तक दिखता रहा। इस दौरान वकीलों ने प्...