बस्ती, फरवरी 6 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के हर्रैया सर्किल के थानों का एसपी अभिनंदन ने बुधवार/ गुरुवार की पूरी रात अर्दली रूम किया। एक-एक थाने के प्रत्येक मुकदमों की प्रगति जानने के साथ ही उन्होंने अपराध की समीक्षा भी की। बुधवार की रात करीब 12 बजे से शुरू हुई समीक्षा का दौर गुरुवार की भोर तक चलता रहा। इस दौरान सीओ हर्रैया संजय सिंह व सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह मौजूद रहीं। एसपी ने बारी-बारी सभी विवेचकों से उनके मुकदमे की प्रगति जानी। साथ ही लंबित प्रकरणों में सुस्त विवेचना पर जमकर फटकार भी लगाई। निर्देश दिया कि मुकदमों का निष्पक्ष व त्वरित निस्तारण करें। वादी के हितों का ध्यान रखते हुए मुकदमे में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, प्रभारी चौकी, उप निरीक्षकों और विवेचकों से उनकी राय भी जानी। ...