गया, जुलाई 2 -- भोरे अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में एक साल से चिकित्सक के नहीं आने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, पदस्थापित चिकित्सक डॉ. शशिकांत को धूधड़ीताड़ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डिप्टेशन कर दिया गया है। इससे गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए निजी क्लिनिक का सहारा लेना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि चिकित्सक की वापसी के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ऋषिकेश द्वारा सिविल सर्जन को पत्र लिखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...