गोपालगंज, जून 30 -- रविवार को भोरे थाने के लखराव बाग के पास से अपहृत हुआ था व्यवसायी स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने पैसे के लेनदेन को लेकर किया था अपहरण भोरे, एक संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस ने रविवार को लखराव बाग के समीप से अपहृत व्यवसायी को मात्र चार घंटे में बरामद कर लिया। व्यवसायी की सकुशल बरामदगी से परिजनों ने राहत की सांस ली है। बताया जाता है कि थाने के हुस्सेपुर बाजार निवासी व्यवसायी महम्मद जलील भोरे में अवस्थित अपनी दुकान बंद कर रविवार की देर शाम को वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने पैसे के लेनदेन को लेकर उनका अपहरण लखराव बाग के पास से कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही उनकी पत्नी शबाना खातून ने भोरे थाने को इसकी सूचना दी। जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते ...