हाजीपुर, नवम्बर 7 -- सबसे पहले वोट गिराने वाली महिलाओं और युवतियों के मन में वोट गिराने का गजब उत्साह दिखा किसको वोट दिए पूछने पर टाल गईं, तपाक से पूछ दिया कि आप किसको जिताना चाहते हैं विदुपुर । संवाद सूत्र खेत में धान खराब हो रहल हई। भोरे वोट गिरा देली सतुआ-चूड़ा खा के खेत में चल आए। ये बातें बिदुपुर के केशवपुर पकड़ी की मानती देवी, रिंकू देवी, कृष्णा देवी आदि का कहना है। ये लोग अपने खेत में कटी हुई धान की फसल को समेट रही थीं। उसके मन में वोट गिराने का गजब उत्साह देखा गया। इन महिलाओं ने बताया कि सबेरे सबसे पहले वोट गिराने गई। घर आकर चूड़ा, सतुआ खाया फिर सीधे धान के खेत में चली आई। क्योंकि गीले खेत में कटी धान की फसल को समेटना जरूरी था। हालांकि किसको वोट दिए पूछने पर टाल गई। उन महिलाओं ने तपाक से पूछ दिया कि आप किसको जिताना चाहते हैं। मतदा...